विष दोष

क्या होता है विष दोष ?

जन्म कुंडली में शनि चंद्र की युति होती है तो इसको विष दोष माना जाता है । ज्योतिष में चंद्र को मन का कारक माना गया है , अतः मन की स्थिरता भंग होना और मानसिक परेशानियों से जातक घिरा रहता है । इस दोष के कारण सबसे ज्यादा मन प्रभावित होता है, निर्णय लेने की क्षमताओ में कमी होना, निर्णय गलत हो जाना, डिप्रेशन जैसी समस्याये, दांपत्य जीवन में परेशानी, आर्थिक स्थिति में परेशानी, संतान सुख में कमी, कर्जा हो जाना, दुर्घटना के योग बनना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

विष दोष का प्रभाव कुछ लक्षण हो सकते हैं -

  1. स्वास्थ्य समस्याएं : विष दोष के कारण स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे अजीर्ण, एलर्जी, अस्थमा आदि।
  2. मानसिक तनाव : यह दोष मानसिक तनाव और मनोरोग के प्रकट होने के संकेत देता है ।
  3. व्यक्तिगत संघर्ष : विष दोष के कारण व्यक्ति अपने व्यक्तिगत संघर्षों का सामना कर सकता है ।
  4. अस्थायी सफलता :विष दोष वाले व्यक्ति को अस्थायी सफलता मिलती है या स्थायी सफलता में बाधाएं आ सकती हैं।
  5. नकारात्मक विचार :इस दोष के कारण व्यक्ति में नकारात्मक विचार और मानसिक अस्थिरता हो सकती है।

संपर्क करें

सबमिट करें